मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएफआई पर प्रतिबंध का किया स्वागत



लखनऊ(डेस्क) - केन्‍द्र सरकार ने पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (PFI) और 8 सहयोगी संगठनों पर देश व‍िरोधी गत‍िव‍िध‍ियों के चलते UAPA के तहत पांच साल का प्रतिबंध लगाया है। यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने पीएफआइ पर बैन के केन्‍द्र सरकार के फैसले की सराहना करते हुए इसे स्‍वागत योग्‍य बताया है।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा - 'मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि ‘यह नया भारत है, यहां आतंकी , आपराधिक और राष्ट्र की एकता व अखंडता तथा सुरक्षा के लिए खतरा बने संगठन एवं व्यक्ति स्वीकार्य नहीं हैं।’

वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने देशहित में पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश की एकता एवं अखण्डता पर लगातार चोट करने वाले पीएफआई समेत आठ इस्लामिक संगठनों को बैन करना इस्लामिक जिहाद एवं कट्टरवाद के खिलाफ एक निर्णायक कदम है।