आईसीसी T-20 रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार भारतीय टीम



नई दिल्ली (डेस्क) - भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीत से आईसीसी की रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीतने के बाद भारत ने टीम रैंकिग में पहले स्थान पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है। आईसीसी की तरफ से जारी ताजा टी0 रैंकिंग में भारत को एक अंक का फायदा हुआ है और उसके अब 268 रेटिंग प्वाइंट हो गए हैं। ऐसे में भारत और दूसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड के 261 अंकों के बीच सात अंकों का फासला हो गया है।

वहीं पाकिस्तान के खिलाफ चल रही श्रृंखला के चौथे मैच में इंग्लैंड की 3 रन से हार के कारण भी भारतीय टीम को फायदा हुआ है। पाकिस्तान इस समय दक्षिण अफ्रीका के साथ टीम रैंकिंग में 258 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ शेष मैच तीन जीतकर वह दूसरे स्थान पर पहुंच सकता है। इंग्लैंड अगर इनमें से कोई एक भी मैच जीत लेता है तो वह रैंकिंग में दूसरा स्थान बनाए रखेगा।

न्यूजीलैंड टी-20 टीम रैंकिंग में कुल 252 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर बना हुआ है, और ऑस्ट्रेलिया भारत से अपनी श्रृंखला हार के बाद 250 अंकों के साथ छठे स्थान पर काबिज है।