स्मृति मंधाना ने वनडे में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाली बनी भारतीय महिला क्रिकेटर



लखनऊ (स्पोर्ट्स डेस्क) - स्मृति मंधाना ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज और मौजूदा कप्तान हरमनप्रीत कौर की खास लिस्ट में शामिल हो गईं हैं। इस मैच में मंधाना ने तीन हजार वनडे रन पूरे कर लिए। गौरतलब है कि मंधाना वनडे क्रिकेट में 3 हजार रन के आंकड़े को छूने वाली तीसरी भारतीय महिला बल्लेबाज बन गई हैं।

क्रिकेट सुपरस्टार मंधाना भारत की सबसे तेज महिला खिलाड़ी बन चुकी हैं। उन्होंने शिखर धवन और विराट कोहली के बाद वनडे करियर में यह मुकाम हासिल किया। धवन ने जहां 72 पारियों में 3000 वनडे रन पूरे किए, वहीं कोहली ने 75 पारियों में ऐसा किया। मंधाना ने कोहली से एक पारी ज्यादा लेकर 76वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया है। इस दौरान स्मृति मंधाना के बल्ले से वनडे मुकाबलों में पांच शतक और 24 अर्धशतक निकले हैं।