जेईई एडवांस्ड 2022 का रिजल्ट घोषित



नई दिल्ली (एजेंसी) - जेईई एडवांस्ड 2022(JEE Advance) के परिणामों की घोषणा कर दी गई है। जेईई (एडवांस्ड) 2022 के पेपर 1 और 2 दोनों में कुल 1,55,538 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे जिसमे से 40,712 उम्मीदवारों ने जेईई एडवांस्ड टेस्ट क्वालिफाई किया है। आईआईटी बॉम्बे जोन के आरके शिशिर कॉमन रैंक लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। शिशिर ऑल इंडिया टॉपर हैं। टॉपर आरके शिशिर ने 360 अंकों में से 314 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं, आईआईटी दिल्ली जोन की तनिष्का काबरा महिला श्रेणी में टॉप किया है। उन्होंने 360 में से 277 अंक प्राप्त किए हैं।  

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- jeeadv.ac.in पर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट के साथ ही जेईई एडवांस्ड 2022 की मेरिट लिस्ट भी घोषित की गई। उम्मीदवार लॉग-इन क्रेडेंशियल- एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड का उपयोग करके जेईई एडवांस 2022 फाइनल आंसर की भी देख सकते हैं।  

जेईई एडवांस्ड परीक्षा में टॉप 10 की लिस्ट में जिन छात्रों के नाम शामिल हैं उनमें आरके शिशिर टॉपर हैं। पोलू लक्ष्मी साईं दूसरे नंबर पर, थॉमस बीजू तीसरे नंबर पर, वंगापल्ली साईं सिद्धार्थ चौथे नंबर पर और आईआईटी दिल्ली जोन के मयंक मोटवानी पांचवे नंबर पर आए। पॉलिशेट्टी कार्तिकेय छठे स्थान पर, प्रतीक साहू सातवें, धीरज कुरुकुंडा ऑल इंडिया रैंक में आठवें स्थान पर, माहित नौवें स्थान पर और वेचा घाना महेश ने दसवां स्थान हासिल किया है।