एरॉन फिंच ने वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा



नई दिल्ली (स्पोर्ट्स डेस्क) - ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और सीमित ओवरों में टीम की कमान संभालने वाले कप्तान एरॉन फिंच ने शनिवार को वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। वह रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे मैच खेल इस प्रारूप से संन्यास ले लेंगे। हालांकि अपने देश की टी20 टीम के कप्तान बने रहेंगे। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल फिंच की कप्तानी में ही टी20 विश्व कप जीता था।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को जारी बयान में कहा की फिंच टी20 में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बने रहेंगे और टीम उनकी अगुवाई में ही अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप में भाग लेगी। एरॉन फिंच ने वनडे करियर  में कुल 145 मैच खेले हैं और 39.14 की औसत से 5401 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में फिंच के नाम 17 शतक दर्ज हैं, जो कि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 5 नंबर पर हैं। रिकी पोंटिंग, मार्क वॉ और डेविड वॉर्नर के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने वाले बल्लेबाज फिंच ही हैं।