प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 सितम्बर को करेंगे आईडीएफ डब्ल्यूडीएस 2022 का उद्घाटन



नई दिल्ली (डेस्क) - पीएम मोदी ग्रेटर नोएडा में आईडीएफ विश्व डेयरी सम्मेलन-2022 का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम 12 सितंबर से 15 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान 50 देशों के 1500 से अधिक प्रतिभागी कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपने अनुभव साझा करेंगे। कार्यक्रम में लगभग 700-800 किसान भी शामिल होंगे।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह तथा मछलीपालन, पशुपालन एवं डेयरी के लिए केन्द्रीय मंत्री पुरषोत्तम रूपाला भी सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। 1974 में भारत द्वारा इंटरनेशनल डेयरी कॉन्ग्रेस के आयोजन के बाद पिछले 48 वर्षों से इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशनल के अध्यक्ष श्री पियरक्रिस्टियानो, आईडीएफ की महानिदेशक मिस कैरोलीन एमंड, आईडीएफ की भारतीय राष्ट्रीय समिति के सचिव एवं राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री मीनेश शाह भी सम्मेलन में मौजूद रहेंगे।