'हैदराबाद मुक्ति दिवस' के सालभर चलने वाले स्मृति उत्सव को मंजूरी



  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि

नई दिल्ली (डेस्क) - संस्कृति मंत्रालय 17 सितंबर 2022 को हैदराबाद मुक्ति दिवस के सालभर चलने वाले स्मरण उत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन करेगा। भारत सरकार ने 17 सितंबर, 2022 से 17 सितंबर, 2023 तक चलने वाले 'हैदराबाद मुक्ति दिवस' के सालभर लंबे स्मृति उत्सव को मंजूरी दे दी है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हैदराबाद के परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। संस्कृति मंत्रालय ने हैदराबाद में उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया है।

सालभर चलने वाले इस स्मृति उत्सव का उद्देश्य उन सभी को श्रद्धांजलि देना है, जिन्होंने संस्थान की मुक्ति और भारत में इसके विलय के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। भारत को अंग्रेजों से आजादी मिलने के एक साल से भी अधिक समय बाद, 17 सितंबर 1948 को हैदराबाद निजाम के शासन से आजाद हुआ।