Asia Cup 2022 : सुपर-4 में पहुंचा भारत, हांगकांग को 40 रन से हराया



नई दिल्ली (स्पोर्ट्स डेस्क) - सूर्यकुमार यादव (26 गेंद में 68 रन) के विस्फोटक अर्धशतक के बाद धारदार गेंदबाजों के बूते भारत ने बुधवार रात हॉन्गकॉन्ग को 40 रन से हरा दिया। यह एशिया कप में भारत की लगातार 14वीं जीत है। इसी के साथ भारत टूर्नामेंट के सुपर-4 में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है, इससे पहले अफगानिस्तान ने मंगलवार रात बांग्लादेश को हराकर क्वालीफाई किया था।

पूर्व कप्तान विराट कोहली 44 गेंदों पर 59 रन बनाकर नाबाद रहे। विराट ने अपनी पारी में 1 चौका और 3 छक्के जमाए। केएल राहुल ने 39 गेंद पर 36 और कप्तान रोहित शर्मा ने 13 गेंदों पर 21 रन बनाए। जवाब में हांगकांग ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 152 रन ही बना पाई। भुवनेश्वर कुमार, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह और आवेश खान को एक-एक विकेट मिला। हॉन्गकॉन्ग के कप्तान निजाकत खान ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया था। सुस्त शुरुआत के बावजूद भारत ने स्कोरबोर्ड पर 2 विकेट के नुकसान पर 192 रन बना लिए थे।