गुलाम नबी आजाद ने सभी पदों से इस्तीफा दिया, कांग्रेस भी छोड़ी



नई दिल्ली (डेस्क) - कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही उन्होंने पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया। बता दें कि गुलाम नबी आजाद काफी लंबे समय से नाराज चल रहे थे।

इससे पहले हाल ही में उन्होंने जम्मू-कश्मीर में प्रचार कमेटी का चेयरमैन बनाए जाने के मात्र दो घंटे बाद ही पद से इस्तीफा दे दिया था। गुलाम नबी आजाद लंबे वक्त से कांग्रेस से नाराज थे।  वे कांग्रेस के नाराज नेताओं के जी-23 गुट में भी शामिल थे। जी-23 गुट कांग्रेस में लगातार कई बदलाव की मांग करता रहा है।