पी वी सिंधु के बाद लक्ष्य ने भी भारत को दिलाया 20वां गोल्ड



नई दिल्ली (डेस्क) - भारत की बैडमिंटन स्टार पुसरला वेंकट सिंधु और युवा सनसनी लक्ष्य सेन ने  राष्ट्रमंडल खेल 2022 में सोमवार को अपने-अपने फाइनल मैच जीतकर स्वर्ण पदक हासिल किये। सिंधु ने कनाडा की मिशेल ली को 2-0 से हराकर पहली बार महिला एकल का राष्ट्रमंडल स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

वहीं लक्ष्य ने पुरुष एकल मैच में मलेशिया के एनजी योंग को 2-1 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा ले रहे 20 वर्षीय लक्ष्य ने पहला गेम हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए योंग को 19-21, 21-9, 21-16 से मात दी।