मुक्केबाज नीतू और अमित पंघाल ने जीता भारत को दिलाये स्वर्ण



नई दिल्ली(डेस्क) - कॉमनवेल्थ में अमित पंघाल ने 48-52 किलोग्राम कैटेगरी में देश के लिए गोल्ड मेडल हासिल किया है. अमित ने इंग्लैंड के मैकडोनाल्ड को 5-0 से  मुकाबले में मात दी और देश को 15वीं स्वर्णिम सफलता दिलाई है। इससे पहले नीतू घणघस ने मुक्केबाजी में देश को गोल्ड दिलाया। मुक्केबाजी में भारत का यह दूसरा स्वर्ण है।

बता दें नीतू ने महिलाओं के 45-48किग्रा कैटेगरी  में स्वर्ण पदक जीता। यह इन खेलों में भारत का 14वां स्वर्ण था । नीतू ने रविवार को स्वर्ण पदक मुकाबले में इंग्लैंड की डेमी जाडे को 5-0 से हराकर स्वर्ण पर कब्जा किया। वहीं, पुरूषों के 48-51 किग्रा भारवर्ग में अमित पंघाल ने भारत को 15वां स्वर्ण पदक दिलाया।