उत्तर प्रदेश : अब मदरसों में पढ़ा सकेंगे केवल TET पास टीचर



लखनऊ(डेस्क) - मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत अब मदरसों में शिक्षक के रूप में केवल टीईटी पास शिक्षकों की ही भर्ती की जाएगी। भर्ती के नियमों में अब जल्द ही संशोधन किया जाएगा।

सरकार मदरसों में दीनी तालीम कम कर हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, समाजिक विज्ञान जैसे विषयों पर फोकस करेगी। सरकार ने निर्णय लिया है कि मदरसों में अब 20% दीनी शिक्षा और 80 फीसदी आधुनिक शिक्षा कराई जाएगी।

आलिया स्तर के मदरसों में एक शिक्षक होगा, कक्षा 5 तक 4 शिक्षक होंगे, कक्षा 6 से 8 में 2 शिक्षक होंगे और कक्षा 9 और 10 स्तर के मदरसों में आधुनिक शिक्षा पढ़ाने के लिए 3 शिक्षक होंगे। शिक्षकों की भर्ती के लिए टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) लिया जाएगा इसके बाद वह पढ़ा सकेंगे। स्‍टेट टीईटी पास उम्‍मीदवार ही मदरसों में शिक्षक भर्ती के लिए पात्र होंगे।