गायक दलेर मेहंदी हुए गिरफ्तार, कोर्ट ने सुनाई दो साल की सजा



नई दिल्ली / पटियाला (डेस्क) - पटियाला कोर्ट ने गायक दलेर मेहंदी की 2 साल को सजा सुनाई है। 15 साल पुराने मानव तस्करी केस में उन्हें दो साल कैद की सजा सुनाई गई थी, जिसे आज पटियाला कोर्ट में सुनवाई की गई। आपको बता दें कि मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दलेर मेहंदी को दोषी करार दिया, फिर कुछ देर बाद सजा भी सुना दी। यह साल 2003 का कबूतरबाजी का मामला है, केस का फैसला 15 साल बाद हुआ है।

फैसले के तुरंत बाद पुलिस ने दलेर मेहंदी को हिरासत में ले लिया। रिपोर्ट्स के अनुसार दलेर मेहंदी और उनके भाई के खिलाफ कुल 31 केस दर्ज किए गए थे। पहला केस 2003 में अमेरिका में दर्ज किया गया था, क्योंकि ज्यादातर लोग अमेरिका ही भेजे गए थे।