सुनील जाखड़ भाजपा में शामिल, कुछ दिन पहले ही कांग्रेस से हुए थे अलग



नई दिल्ली (डेस्क) - सुनील जाखड़ आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जाखड़ को पार्टी की सदस्यता दिलवाई है।

इसके साथ ही सुनील जाखड़ का कांग्रेस से 50 सालों का रिश्ता टूट गया। उनके पिता बलराम जाखड़ भी कांग्रेस के नेता थे और केंद्रीय मंत्री भी रहे थे। हालांकि उनके भतीजे संदीप जाखड़ फिलहाल कांग्रेस में ही हैं, जो अबोहर से विधायक भी हैं। इस मौके पर जेपी नड्डा ने कहा कि जाखड़ ने साढ़े तीन दशक राजनीति में अपना स्थान बनाया, एलओपी भी रहे, प्रदेश अध्यक्ष भी रहे। मुझे पूरा भरोसा है कि उनके साथ मिलकर भाजपा पंजाब को एक नए मुकाम पर ले जाएगी। इसमें सुनील जाखड़ का अहम योगदान रहने वाला है।