आजादी का अमृत महोत्सव-उत्तर पूर्व क्षेत्र महोत्सव, 28 अप्रैल से 4 मई 2022 तक जाएगा मनाया



  • 4 मई को गुवाहाटी में समापन समारोह के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रहेंगे उपस्थिति

नई दिल्ली (डेस्क) - केंद्रीय उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास, पर्यटन और संस्कृति मंत्री, श्री जी. किशन रेड्डी ने आज मीडिया को आजादी का अमृत महोत्सव- उत्तर पूर्व क्षेत्र महोत्सव के बारे में जानकारी प्रदान की, जिसकी शुरूआत कल यानी 28 अप्रैल, 2022 से होने जा रही है।

श्री किशन रेड्डी द्वारा इस बात पर बल दिया गया कि एकेएएम सप्ताह का लाभ उत्तर पूर्व क्षेत्र का विकास करने के लिए आवश्यक बुनियादी पहलुओं पर चर्चा और विचार-विमर्श करने के लिए उठाया जाएगा।उन्होंने कहा कि यह एक विकसित और समृद्ध उत्तर पूर्व क्षेत्र के लिए आशा, आकांक्षा और दूरदृष्टि वाला उत्सव होगा।

उन्होंने कहा कि 29 अप्रैल से शुरू होकर प्रत्येक दिन 8 राज्यों में अलग-अलग थीम के तहत इस उत्सव को मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में संबंधित केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। यह आशा व्यक्त किया जाता है कि ये आयोजन न केवल प्रमुख मुद्दों पर प्रकाश डालेंगे,बल्कि विभिन्न हितधारकों को एक साथ आने और विजन पर सामूहिक रूप से विचार-विमर्श करने का अवसर भी प्रदान करेंगे।

आजादी का अमृत महोत्सव –उत्तर पूर्व क्षेत्र महोत्सव 28 अप्रैल 2022 से 4 मई 2022 तक मनाया जाएगा। सात दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में प्रत्येक दिन अलग-अलग विषयों पर आधारित होगा, इनमें शामिल हैं –

  • 29 अप्रैल को शिलांग में उत्तर पूर्व क्षेत्र की निवेश क्षमता और भविष्य में ऊर्जा की आवश्यकताएं
  • 30 अप्रैल को ईटानगर में जनजाति कल्याण और सीमा प्रबंधन
  • 30 अप्रैल को गंगटोक में उत्तर पूर्व में स्मार्ट सिटी क्रांति
  • 1 मई को अगरतला में उत्तर पूर्व के विकास में महिलाओं की भूमिका
  • 2 मई को आइजोल में उत्तर पूर्व क्षेत्र में पारिस्थितिकी पर्यटन
  • 2 मई को दीमापुर में उत्तर पूर्व में कृषि बागवानी और जैविक उत्पादों की संभावना
  • उत्तर पूर्व की खेल क्षमता को एक समानांतर खेल सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा
  • 3 मई को इंफाल में इसका शिखर उत्सवमनाया जाएगा
  • 4 मई को गुवाहाटी में इस महोत्सव का समापन समारोहआयोजित किया जाएगा