कीरोन पोलार्ड ने किया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान



नई दिल्ली (डेस्क) - वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर और सीमित ओवरों के कप्तान कायरन  पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। लेकिन वह दुनिया भर में निजी टी20 और टी10 लीग में खेलते रहेंगे।

34 साल के कायरन पोलार्ड इस वक्त भारत में हैं और आईपीएल 2022 (IPL 2022) में हिस्सा ले रहे हैं। कायरन पोलार्ड ने अपने रिटायरमेंट मैसेज में लिखा है कि एक लंबे मंथन के बाद मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का फैसला लिया है।

टी-20 क्रिकेट के लीजेंड माने जाने वाले 34 साल के कायरन पोलार्ड ने वेस्टइंडीज़ के लिए 123 वनडे मैच खेले हैं, जबकि 101 टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं।  कायरन पोलार्ड के नाम 2706 वनडे रन, 55 विकेट हैं. जबकि टी-20 इंटरनेशनल में कायरन पोलार्ड ने 1569 रन, 42 विकेट अपने नाम किए हैं। कायरन पोलार्ड ने वेस्टइंडीज़ के लिए साल 2007 में डेब्यू किया था, जबकि इसी साल फरवरी में भारत के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेला था, वहीं अगर टी-20 इंटरनेशनल की बात करें तो कायरन पोलार्ड ने साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना डेब्यू किया और कोलकाता में 2022 में ही भारत के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच खेला।