यूपी में बिना अनुमति नहीं निकाल पाएंगे धार्मिक जुलूस या शोभायात्रा



लखनऊ(डेस्क) - यूपी में अब बिना अनुमति के कोई भी जुलूस और धार्मिक यात्रा निकालने पर रोक लगा दी गई है। अब आयोजकों को पहले इसके लिए परमीशन लेनी होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के मुताबिक, शोभायात्रा निकालने से पहले आयोजकों से शांति-सौहार्द कायम रखने के संबंध में शपथ पत्र लिया जाएगा।

हाल ही में हुई हिंसा की तमाम घटनाओं के बाद यूपी सरकार की ओऱ से नए आदेश जारी किए गए हैं। इसमें जोर दिया गया है कि सिर्फ परंपरागत जुलूसों को निकालने की परमिशन दी जाएगी। नए आयोजनों को अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि उत्तर प्रदेश में अभी तक ऐसी कोई हिंसक वारदात नहीं हुई है, लेकिन राज्य सरकार ने एहतियातन ये कदम उठाया है।