उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने जलियांवाला बाग के शहीदों को दी श्रद्धांजलि



नई दिल्ली (एजेंसी) - उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 1919 में आज ही के दिन जलियांवाला बाग में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी।

उपराष्ट्रपति नायडू ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 13 अप्रैल, 1919 को जलियांवालाबाग में हुए शहीदों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। हम अपनी मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए उनके सदा ऋणी रहेंगे। हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों को सबसे अच्छी श्रद्धांजलि एक ऐसे भारत का निर्माण करके दे सकते हैं जिसकी उन्होंने कल्पना की थी।

वहीं पिछले साल जलियांवाला बाग स्मारक के पुनर्निर्मित परिसर के उद्घाटन के अवसर पर अपना भाषण साझा करते हुए एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री ने कहा, 1919 में आज के दिन जलियांवाला बाग में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि। उनका अद्वितीय साहस और बलिदान आने वाली पीढिय़ों को प्रेरित करता रहेगा।