अब कल से निजी टीका केंद्रों पर सभी वयस्कों को लगेगी सतर्कता डोज



नई दिल्ली (डेस्क) - 10 अप्रैल से 18 वर्ष से अधिक की उम्र का कोई भी शख्स अपने नजदीकी निजी वैक्सीनेशन केंद्र पर कोविड वैक्सीन की तीसरी डोज लगवा सकता है। इस प्रिकॉशन या बूस्टर डोज को 18 साल या उससे ज्यादा उम्र वाले वे सभी लोग लगवा सकेंगे, जिन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाए हुए कम से कम 9 महीने बीत चुके हों।

 प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एसआइआइ ने निजी अस्पतालों के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत 600 रुपये से घटाकर 225 रुपये करने का फैसला किया है। वहीं भारत बायोटेक की संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा एला का कहना है कि उन्‍होंने निजी अस्पतालों के लिए कोवैक्सीन की कीमत 1200 रुपये से बढ़ाकर 225 रुपये करने का फैसला किया है। दोनों की कीमतों में कमी से आम आदमी को सहूलियत होगी। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय का कहना है कि पात्र आबादी को पहली और दूसरी खुराक के लिए सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर जारी मुफ्त टीकाकरण अभि‍यान भी जारी रहेगा। बता दें अब तक स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल या उससे अधिक उम्र वाले 6.4 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की तीसरी डोज लगाई जा चुकी है।

Precaution Dose to be now available to 18+ population group from 10th April, 2022, at Private Vaccination Centres.

- Ministry of Health( @MoHFW_INDIA ), April 09 2022