राज्यों की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में उत्तर प्रदेश ने लगाई लम्बी छलांग, 12वे स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचा



  • तेलंगाना दूसरे स्थान से पिछड़कर तीसरे स्थान पर पहुंचा

नई दिल्ली (डेस्क) - ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग के मामले में उत्तर प्रदेश, 12वें पायदान से छलांग लगाकर दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। केंद्र सरकार ने शनिवार को रैंकिंग जारी कर दी है।  इसमें आंध्र प्रदेश राज्य को एक बार फिर पहला स्थान मिला है। इसमें कारोबार करने में आसानी के मामले में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों (यूटी) की रैंकिंग तय की गई। पिछली बार यह रैंकिंग साल 2018 में जारी की गयी थी।

मंत्रालय द्वारा जारी रैंकिंग में उत्तर प्रदेश को दूसरा स्थान मिला है। यूपी ने तेलंगाना को पछाड़ कर दूसरा स्थान हासिल किया है। जारी रैंकिंग में तेलंगाना तीसरे और मध्य प्रदेश चौथे स्थान पर है। उत्तर प्रदेश ने 10 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है। बता दें, घरेलू व वैश्विक निवेशकों को आकर्षित करने के लिए केंद्र सरकार प्रत्येक साल, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग जारी करती है।