मिताली ने की विश्व कप में सर्वाधिक बार पचास या उससे अधिक रन बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी



नई दिल्ली (डेस्क) - भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने शनिवार को ऑकलैंड में चल रहे आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में अर्धशतक बनाकर इतिहास रच दिया।

मिताली राज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप में अपना 12वां अर्धशतक लगाया। यह मिताली के एकदिनी करियर का 63वां अर्धशतक है। साथ ही उन्होंने न्यूजीलैंड की पूर्व खिलाड़ी डेबी हॉकले के महिला विश्व कप में सर्वाधिक बार पचास या उससे अधिक रन बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इन दोनों खिलाड़ियों के नाम अब एक पारी में 12 बार 50 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है।

मिताली की 96 गेंदों में 68 रनों की शानदार पारी ऐसे समय में आई जब टीम इंडिया मुश्किल में थी। यास्तिका भाटिया और हरमनप्रीत कौर के क्रमश: 59 और 57 रनों की बदैलत भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 277 रनों का स्कोर खड़ा किया जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 49.3 ओवर में 4 विकेट पर 280 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।