भारत ने पिंक बॉल टेस्ट में श्रीलंका को 238 रन से हराया, श्रृंखला 2-0 से जीती



नई दिल्ली (डेस्क) - भारत ने बेंगलुरु में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट में श्रीलंका को 238 रन से हरा दिया है । भारतीय टीम ने श्रीलंका के सामने 447 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में श्रीलंका की टीम 208 रन पर सिमट गई। इस तरह भारत ने श्रीलंका का  टी-20 सीरीज के बाद टेस्ट सीरीज में भी क्लीन स्वीप कर दिया।

इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और पहली पारी में टीम 252 रन पर आउट हो गई थी। इसके बाद पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका की  पूरी टीम 109 रन पर ही समेट दिया था। इसके भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 252 रन बनाए और टीम की कुल बढ़त 446 रन की हो गई थी और उसे जीत के लिए 447 रन का लक्ष्य मिला था।

भारतीय टीम ने घरेलू मैदानों पर लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज जीती है। टीम इंडिया पिछली बार घरेलू टेस्ट सीरीज नवंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ हारी थी।