अब 12-14 वर्ष के बच्चे भी ले सकेंगे कोरोना के टीके



नई दिल्ली - केन्द्र सरकार ने कोरोना रोधी टीकाकरण कार्यक्रम के दायरे में अब 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को भी शामिल करने का फैसला किया है। साथ ही 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग अब बूस्टर डोज ले सकते हैं।

केन्द्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर सोमवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि 16 मार्च से 12 से 14 वर्ष के बच्चों को भी टीका लगेगा।

बच्चों के परिजनों एवं 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों से टीका लेने का आग्रह करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा, “बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित। मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 -13 एवं 13 -14 आयुवर्ग के बच्चों का कोरोना रोधी टीकाकरण शुरू हो रहा है। साथ ही 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग प्रिकॉशन डोज लगवा पाएंगे।”

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष की शुरुआत से सरकार ने 15-17 वर्ष के किशोरों का टीकाकरण शुरू किया था। साथ ही 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को प्रिकॉशन डोज देने की घोषणा की थी। देश में अबतक 180 करोड़ से अधिक कोरोना रोधी टीके लगाए जा चुके हैं।

भारत में फिलहाल कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 36,168 हैं। यह 675 दिनों में सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में 2,503 नये मामले सामने आये हैं, जो पिछले 680 दिनों में सबसे कम आंकड़ा है।