झूलन गोस्वामी ने की महिला विश्व कप में सर्वाधिक विकेट हासिल करने के रिकॉर्ड की बराबरी




नई दिल्ली (डेस्क)  -  भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने गुरुवार को आईसीसी महिला विश्व कप में सर्वाधिक विकेट हासिल करने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

गोस्वामी ने 1982 से 1988 तक ऑस्ट्रेलिया के लिन फुलस्टन द्वारा लिए गए 39 विकेटों की बराबरी की। 39 वर्षीय गोस्वामी ने हैमिल्टन में चल रहे आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की।

गुरुवार को गोस्वामी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पारी के आखिरी ओवर में केटी मार्टिन को आउट कर महिला विश्व कप इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं। दो दशकों के शानदार करियर में, गोस्वामी ने 2005 से अब तक पांच महिला क्रिकेट विश्व कप में 39 विकेट अपने नाम किए हैं।

मैच की बात करें तो इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट पर 260 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से एमी सैटरथवेट और अमेलिया केर ने क्रमश: 75 और 50 रनों की शानदार पारी खेली। भारत की तरफ से पूजा वस्त्राकर ने चार और राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो विकेट लिए।