देश में 15-18 आयुवर्ग के 3 करोड़ युवाओं को लगी कोरोना रोधी टीके की दोनों खुराक



नई दिल्ली (डेस्क) - राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम के तहत एक और शानदार उपलब्धि हासिल कर ली है। 15-18 साल के 3 करोड़ से अधिक युवाओं को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने शनिवार को ट्वीट करके कहा कि 15-18 साल के 3 करोड़ युवाओं को कोरोना रोधी टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है।

डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा कि देश का युवा दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को अगले स्तर पर ले जा रहा है, उन्होंने साथ ही युवाओं के इस जज्बे को सलाम किया है।