अगले पांच साल में भाजपा उत्तर प्रदेश को बनाएगी देश का नम्बर- वन राज्य



लखनऊ - गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को यहां इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भाजपा का लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी करने के साथ कहा कि मुझे भरोसा है कि उत्तर प्रदेश की जनता हमारे संकल्प पत्र पर भरोसा करेगी और 300 के पार सीटों के साथ भाजपा सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश की मजबूत नींव रखी है। आने वाले पांच साल में उत्तर प्रदेश को देश में नंबर एक राज्य बनाने का काम किया जाएगा। भाजपा के संकल्प पत्र में यही संकल्प लिया गया है।

गृह मंत्री अमित शाह ने लोक संकल्प पत्र जारी करने के बाद कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता से निवेदन करने आए हैं कि आपने जिस प्रकार से 2014, 2017 और 2019 में भाजपा का कमल खिलाया है, उसी प्रकार से 2022 में भी भरपूर समर्थन दें। हम वादा करते हैं कि उत्तर प्रदेश को देश का प्रथम राज्य बनाने के लिए हमारी सरकार काम करेगी।

उन्होंने कहा कि 2014 में उत्तर प्रदेश की जनता ने 80 में से 73 सीटों पर भाजपा को जीत दिलाकर यह संकेत दिया था कि आगे आने वाले समय में भाजपा की सरकार बनेगी। हमने घोषणा पत्र का नाम सोच समझ कर संकल्प पत्र नाम दिया था। उत्तर प्रदेश को देश का सबसे विकसित राज्य बनाने का संकल्प है। 2017 में 300 से ज्यादा सीटें देकर हमें सरकार बनाने का मौका दिया। पांच सालों में देश की विकास की नींव रखी गई है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों के लिए हर साल छह हजार रुपये देने का काम किया है। योगी सरकार बनने के बाद से ही 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ रुपये कर्जमाफी किया गया। काफी समय से लंबित योजनाओं को भी योगी सरकार ने पूरा किया है, वहीं साथ ही अपराध में भारी कमी आई है। इसके लिए मैं योगी को शुभकामनाएं देता हूँ।

उन्होंने आगे कहा कि अब किसी की जाति नहीं पूछी जाती, योग्य युवाओं को नौकरी दी जा रही है। स्कूल बैग, जूता देने का वादा किया था, उसे भी पूरा किया है। हमने मंदिर निर्माण का वादा किया था, अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण हो गया है। विंध्यवासिनी धाम कोरिडोर को भी विकसित करने का कार्य किया जा रहा है। यह 70 साल बनाम पांच साल है। केंद्र सरकार की करीब 50 योजनाओं में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अग्रणी रही है। जेवर एयरपोर्ट को भी अमित शाह ने योगी सरकार की बड़ी उपलब्धि के रूप में शामिल किया है।

संकल्प पत्र में शामिल कुछ महत्वयपूर्ण घोषणायें :

-अगले पांच वर्षों तक उत्तर प्रदेश के किसानों को सिंचाई के लिए दी मुफ्त बिजली दी जाएगी।
-25 हजार करोड़ की लागत से सरदार वल्लभ भाई पटेल एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट बनाया जाएगा।
- उत्तर प्रदेश में गन्ना चीनी मिलों की स्थापना की जाएगी।
- एक लाख तक की नाव पर 40 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी, इससे निषाद समाज को लाभ होगा।
- 60 वर्ष की आयु से अधिक की महिलाओं को मुफ्त यात्रा करने की घोषणा।
- सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या को दोगुना करने का संकल्प।
- ब्लॉक में एक आईटीआई की स्थापना की जाएगी।
- सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी।
- लव जेहाद पर कम से कम 10 साल की सजा और एक लाख रुपये जुर्माना का प्रावधान करेंगे।
- देश में पांच अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर की स्थापना करेंगे।
- बाबूजी कल्याण सिंह के नाम पर ग्रामीण उन्नयन योजना शुरू की जाएगी। इसके तहत गांवों का विकास होगा।
- प्रदेश में अन्नपूर्णा कैंटीन स्थापित की जाएगी। इसे जिला स्तर पर भी लागू किया जाएगा। इस कैंटीन में न्यूनतम मूल्य पर गरीबों को भोजन उपलब्ध होगा।
- पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रोप-वे और झांसी समेत कई अन्य शहरों में मेट्रो रेल परियोजना शुरू की जाएगी।
- लता मंगेशकर के नाम परफॉर्मिंग आर्ट अकादमी की शुरुआत की जाएगी।