अब घर बैठे ज़्यादा लोग बनवा सकेंगे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस



लखनऊ - परिवहन विभाग ने उत्तर प्रदेश में घर बैठे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) बनवाने का कोटा 16 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है। इससे लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में घर बैठे ज्यादा से ज्यादा आवेदक अब लर्निंग डीएल बनवा सकेंगे।

परिवहन आयुक्त धीरज साहू के आदेश के मुताबिक, पूरे प्रदेश में घर बैठे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का कोटा 16 फीसदी से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है। इससे लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में घर बैठे ज्यादा से ज्यादा आवेदक अब लर्निंग डीएल बनवा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन के साथ टाइम स्लॉट लेकर आरटीओ कार्यालयों में भी लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का विकल्प दिया गया है। इससे इच्छुक आवेदकों की राह और आसान होगी।

परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि लखनऊ आरटीओ कार्यालय में प्रतिदिन 450 लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का कोटा है। इनमें मात्र 72 लर्निंग डीएल घर बैठे बन रहे थे। कोटा बढ़ने के बाद अब लखनऊ में करीब 225 लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस घर बैठे बनेंगे। इसके अलावा 50 प्रतिशत लर्निंग डीएल आरटीओ कार्यालय में बनाए जाएंगे।