वीर बाल दिवस आयोजित



लखनऊ - आज नेशनल पीजी कॉलेज लखनऊ में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में वीर बाल दिवस मनाया गया जिसमें डॉक्टर अर्चना सिंह कार्यक्रम अधिकारी, एनएसएस ने छात्रों को बताया कि आज का दिन सिखों के दसवें गुरू गोबिंद सिंह जी के पुत्रों को उनकी वीरता और बलिदान के रुप में  सम्मान देने के लिए मानाया जाता है। सिखों के दसवें गुरू गुरू गोबिंद सिंह जी के चार बेटे थे, अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह एवं सभी खालसा का हिस्सा थे l इस दिन साहिबजादा जोरावर सिंह और फतेह सिंह शहीद हुए थे l  

डॉ प्रणति मिश्रा कार्यक्रम अधिकारी एन एस एस ने बताया कि1699 में गुरू गोबिंद सिंह जी ने खालसा नामक सेना का गठन किया था l  कार्यक्रम में बहुत ही उत्साह पूर्वक छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की l