नीट पीजी की परीक्षा की गई स्थगित, 12 मार्च को होनी थी परीक्षा



नई दिल्ली - केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नीट पीजी परीक्षा 2022 को 6-8 सप्ताह के लिए टाल दिया है। यह परीक्षा 12 मार्च, 2022 को होनी थी।

नीट पीजी 2022 परीक्षा स्थगित की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। उम्मीदवार, 12 मार्च 2022 को होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट की तारीख आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे। तारीख आगे बढ़ाने वाली मांग वाली याचिका में दावा किया गया था कि कई एमबीबीएस पास स्टूडेंट्स कोरोना के चलते अपनी इंटर्नशिप पूरी नहीं कर पाए हैं और इस वजह से नीट एग्जाम नहीं दे पाएंगे। इस अनुरोध में मंशा जाहिर की गई थी कि इंटर्नशिप पूरा करने के लिए कम से कम 31 मई, 2022 का समय मिलना चाहिए।