विश्व हाथ धुलाई पर आगा खान फाउंडेशन द्वारा बच्चो के बीच हाथ धुलने की महत्ता को समझाया गया



बाराबंकी(डेस्क) - आगा खान फाउंडेशन द्वारा हेमापुरवा प्राथमिक विद्यालय, कुर्सी ग्राम पंचायत, ब्लॉक निंदुरा, बाराबंकी में विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया गया। आगा खान फाउंडेशन से प्रमोद कुमार ने हाथ धुलने के प्रति सभी बच्चों में जागरूकता पैदा कर हाथ धुलने के सही तरीकों से अवगत भी कराया।

इस दौरान विद्यालय के समस्त अध्यापकों ने भी विद्यार्थियों को नियमित रूप से हाथ की साफ-सफाई की महत्ता को समझाया तथा इस कार्य में अपना अपना योगदान दिया ।

वहीं कार्यक्रम के दौरान आगा खान फाउंडेशन द्वारा सभी बच्चों विभिन्न प्रकार की कला कृतियों द्वारा हाथ न धुलने से होने वाली बीमारियों से भी अवगत करवाया गया । अंत में आगा खान फाउंडेशन से सतीश कुमार ने सभी लोगों को आभार व्यक्त किया और व्यवहार में परिर्वतन लाने के लिए प्रेरित किया।