स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित



लखनऊ - नेशनल पी.जी.कॉलेज, लखनऊ में एन.एस.एस. एवं सिफ्प्सा के संयुक्त तत्वाधान में डिग्री कॉलेजों के युवाओं के साथ स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के समाधान के लिए एनएसएस स्वयंसेवकों की भागीदारी संबंधित प्रोजेक्ट के अंतर्गत डॉक्टर विजिट कार्यक्रम तथा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर  का आयोजन किया गया जिसमें डॉ मिथलेश चतुर्वेदी ने व्याख्यान के माध्यम से समय-समय पर होने वाली शारीरिक स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति छात्र- छात्राओं को जागरूक किया।

उन्होंने  किशोरावस्था में होने वाले यौन संकेतों, आरटीआई, एसटीडी, एचआईवी एड्स, सर्वाइकल कैंसर, प्रजनन स्वास्थ्य तथा एनीमिया  के बारे में बताया और उन्हें स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता के महत्व को विशेष रुप से ध्यान देने योग्य  बताया l छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा उन्हें परामर्श भी दिया l कार्यक्रम में  146 छात्र-छात्राओं ने अपनी शारीरिक समस्याओं के समाधान हेतु  स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।

प्राचार्य प्रो देवेन्द्र कुमार सिंह जी ने इस तरह के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाने पर छात्र- छात्राओं की दृष्टि से अत्यंत उत्तम बताया और कॉलेज में आगे भी इस तरह के शिविर के आयोजन की बात की l  समस्त कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी तथा नोडल ऑफिसर डॉ अर्चना सिंह, डॉ रीना श्रीवास्तव तथा डॉ प्रणति मिश्रा ने किया l छात्राओं ने बहुत ही उत्सुकता पूर्वक कार्यक्रम में सहभागिता की और कई प्रश्न पूछे l