हैनीमन एजुकेशनल एवम डेवलपमेंट सोसाइटी इंडिया द्वारा होम्योकॉन अवार्ड 2023 आयोजित



  • लखनऊ के डॉ आदर्श त्रिपाठी सम्मानित

लखनऊ/आगरा(डेस्क) - हैनीमन एजुकेशनल एवम डेवलपमेंट सोसाइटी इंडिया द्वारा होम्योकॉन अवार्ड 2023 आयोजित किया गया जिसमे आगरा की मेयर हेमलता सुधाकर, एवं प्रोफ़ेसर एस.पी.सिंह बघेल यूनियन मिनिस्टर ऑफ़ स्टेट,हेल्थ एण्डफ़ैमिल वेल्फेयर शामिल हुए।

इस दौरान यहां होम्योपैथिक जगत के 9वें "राष्ट्रीय होमियो सम्मेलन" का आयोजन किया गया जिसमें होम्योपैथिक आइकॉन अवार्ड 2023 से डॉ आदर्श त्रिपाठी, डॉ सृष्टि पंवार, डॉ. निखिल चौहान, डॉ.अभिषेक गुप्ता, डॉ. मनमोहन गुप्ता आदि को सम्मानित किया गया।

बता दें क्योंकि डॉ. आदर्श त्रिपाठी को उनकी होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति में उत्कृष्ट सम्मान के लिए मलेशिया में भी सम्मानित किया जा चुका हैएवं उनके द्वारा उत्तर प्रदेश में 1000 से ज़्यादा निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाए जा चुके हैं। वहीं डॉ. सृष्टि पंवर देहरादून को होम्योपैथिक में  मानसिक स्वास्थ्य के लिए विशिष्ट सेवा और के लिया सम्मानित किया गया।