वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिनी और टी-20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम घोषित



  • रवि बिश्नोई नया चेहरा

नई दिल्ली -  अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी एकदिनी और टी20 श्रृंखला के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम इंडिया 6 फरवरी से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीन एकदिवसीय मैच खेलने के लिए तैयार है, इसके बाद 16 फरवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन में टी-20 श्रृंखला खेली जाएगी।

भारतीय टीम में बतौर कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो गई है, जबकि केएल राहुल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। वहीं, रवि बिश्नोई टीम में नया चेहरा हैं। स्पिनर कुलदीप यादव की भी एकदिनी टीम में वापसी हुई है।

एकदिवसीय के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान।

टी-20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल।