यूपीटीईटी : नगर के 44 केंद्रों पर 27730 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा



- 4260 रहे अनुपस्थित,जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

झांसी - रविवार को नगर के 44 केंद्रों पर उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) की लिखित परीक्षा आयोजित कराई गई। परीक्षा केंद्रों पर प्राथमिक स्तर की परीक्षा पूर्वाहन 10 से 12.30 बजे तक तथा उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा द्वितीय पाली अपराहन 02.30 से 05 बजे तक आयोजित हुई। परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं सुचिता से संपन्न कराए जाने को परीक्षा केंद्रों पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने भ्रमण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) परीक्षा-2021 नगर के 44 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में आयोजित हुई। प्रथम पाली 44 परीक्षा केंद्रों पर पूर्वाहन 10 से 12.30 बजे तक एवं द्वितीय पाली 27 परीक्षा केंद्रों पर अपराहन 02.30 से 05 बजे तक संपन्न हुई। प्रथम पाली के लिए परीक्षा केंद्रों पर 19479 पंजीकृत थे,परंतु 16943 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। इस प्रकार कुुल 2536 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसके साथ ही द्वितीय पाली में 12511 परीक्षार्थी लिखित परीक्षा में पंजीकृत थे,परंतु 10,787 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 1724 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे।

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रुप से नकलविहीन सुचिता और शान्तिपूर्ण तरीके से परीक्षा को सम्पन्न कराये जाने हेतु इन परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया। यूपीटीईटी परीक्षा में डुप्लीकेट परीक्षार्थी किसी भी दशा में शामिल न हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए कक्ष निरीक्षक को एडमिशन कार्ड की गंभीरता से जांच करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि परीक्षा के दौरान कोविड गाइड लाइन का पालन कराया जाना सुनिश्चित हो तथा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर थर्मल स्क्रैनर, सेनेटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चत रहे।

परीक्षा केंद्र पर पूर्ण शांति और सूचिता से संपन्न कराए जाने के लिए 44 केंद्र व्यवस्थापकों को तैनात किए, इसके अतिरिक्त 44 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 44 विभागीय परीक्षकों को लगाया गया। परीक्षा नकल विहीन बंद कराने के लिए 15 सेक्टर व सचल दल भी तैनात किये गए।