निषाद पार्टी का दो दिवसीय शिक्षण-प्रशिक्षण कार्य्रकम आयोजित



लखनऊ  - निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार निषाद की अध्यक्षता में निषाद पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का दो दिवसीय शिक्षण-प्रशिक्षण कार्य्रकम आयोजित किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार निषाद ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव से पूर्व कई राजनेताओं ने हमारे मछुआ समाज का अपमान करने के किये किस्म किस्म के हथकंडे अपनाए, मछुआ समाज का नाम मुँह से लेना इन नेताओं को पाप लगता था किंतु 2022 के विधानसभा चुनाव में निषाद पार्टी कार्यकर्ताओं और मछुआ समाज ने अपनी ताकत का एहसास करवा दिया है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार निषाद ने कहा कि 2016 में निषाद पार्टी बनाई। अपने समाज को एकजूट करने के लिए मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर आप जैसे सामाजिक सिपाहियो ने समाज को एकजुट करने का संकल्प लिया और आज हम एक हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में 1 विधायक था लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव में निषाद पार्टी और हमारे मछुआ समुदाय ने भारतीय जनता पार्टी की पुनः सरकार बनाकर अपनी एकता का परिचय भी दिया है साथ ही 11 विधायक जीत कर उत्तरप्रदेश की विधानसभा में आपके आरक्षण के मुद्दे को उठाने का काम भी किया। श्री निषाद जी ने कहा कि आज मैं दावे के साथ कहता हूं कि हमारे मछुआ समुदाय के सभी लंबित मुद्दों का हल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश मे चल रही NDA गठबंधन में जरूर होगा।