राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन



लखनऊ - नेशनल पीजी कॉलेज, लखनऊ के प्राचार्य प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन बहुत ही धूमधाम के साथ हुआ l प्रथम सत्र में छात्र-छात्राओं ने शिविर की सफाई की एवं सड़क सुरक्षा, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण के लिए बनाए गए पोस्टर तथा फ्लैश कार्ड के द्वारा शिविर की साज-सज्जा की तदोपरांत आज के मुख्य अतिथि डॉ अंशुमाली शर्मा, स्टेट एनएसएस ऑफिसर ने छात्रों को संबोधित करते हुए हुए कहा कि सर्वप्रथम आप सभी अच्छा साहित्य पढ़ें स्वा अनुशासित बने एवं दूरदर्शिता को अपनाकर अपने लक्ष्य का निर्धारण करें l वृक्ष ,जीव -I जंतुओं का संरक्षण करें तथा प्राकृतिक वस्तुओं जैसे जल आदि का आवश्यकता से अधिक उपयोग ना करें और व्यर्थ ना गवाएं l राष्ट्रीय स्वयंसेवक का उत्तरदायित्व होता है की उदार बने और समाज में जागरूकता फैलाए l  

प्राचार्य प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह ने छात्रों द्वारा बनाए गए बर्ड फीडर को देखकर सराहना की और कहा कि अपने घर में अनार तथा फलदार वृक्ष लगाएं जिससे चिड़ियों को रहने के लिए आसरा और खाने के लिए फल प्राप्त हो l डॉ अर्चना सिंह कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना ने कहा कि जितने भी प्रेरक व्यक्तित्व हुए हैं उन सब के पास भी 24 घंटे होते थे उसके बावजूद उन लोगों ने इन्हीं 24 घंटों में कुछ घंटों का सदुपयोग करके इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा लिया  l आप सभी राष्ट्रीय सेवा योजना  के स्वयंसेवक हो आपका दिमाग मौलिक, अनूठे या नए किस्म के आइडिया पैदा करने वाला है l आप सबको शिविर में  जो जानकारी प्राप्त हो रही है उसको जन - जन तक पहुंचाने का कार्य आपका है इसलिए समाज में जागरूकता फैलाएं l

डॉ सुरेंद्र मणि त्रिपाठी विभागाध्यक्ष राजनीति शास्त्र ने कहा कि बैज में लाल रंग एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा प्रदर्शित ऊर्जा और भावना को दर्शाता है। नीला रंग उस ब्रह्मांड को दर्शाता है, जिसमें एनएसएस एक छोटा सा हिस्सा है, जो मानव जाति के कल्याण के लिए अपना योगदान देने के लिए तैयार है। डॉ पी के सिंह विभागाध्यक्ष भूगोल विज्ञान तथा कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना ने स्वयंसेवकों को युवा शक्ति याद दिलाते हुए कहा कि आप समाज के लिए कुछ कर गुजरने के लिए प्रेरित  हो l

नेशनल पीजी कॉलेज के मैनेजर उज्जवल रमण सिंह ने छात्राओं के द्वारा चिड़ियों के लिए वेस्ट मटेरियल से बनाए गए घोसले की तारीफ करते हुए छात्रों का मनोबल बढ़ाया तथा फलदार वृक्ष अमरूद का पौधारोपण किया l

मुख्य अतिथि डॉ अंशुमाली शर्मा ने इस दौरान रुद्राक्ष का वृक्ष रोपित किया छात्रों ने वृक्षारोपण में बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा रंगारंग कार्यक्रम  प्रस्तुत किया l छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए l समापन कार्यक्रम में अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉक्टर संतोष यादव तथा अन्य शिक्षक मौजूद रहे l शिविर का संचालन डॉ अर्चना सिंह एवं डॉ प्रणति मिश्रा प्रोग्राम ऑफिसर राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा किया गया एवं शिविर का समापन राष्ट्रगान से हुआ l