संचारी रोगों पर जागरूकता के लिए चलाया गया हस्ताक्षर अभियान



लखनऊ - विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत मंगलवार को जिला स्वास्थ्य समिति एवं फैमिली हेल्थ इंडिया द्वारा संचालित एम्बेड परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में जिलाधिकारी कार्यालय में संचारी रोग जागरूकता को लेकर हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया |

इस मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने हस्ताक्षर किए, उन्होंने कहा कि- संचारी रोग मुख्यतः मच्छरों के कारण ही होते हैं इसलिए हमें लोगों को जागरूक करना आवश्यक है कि वह इनसे बचाव के तरीके अपनाएं एवं मच्छरजनित परिस्थितियाँ उत्पन्न न होने दें | उन्होंने कहा कि डेंगू बुखार एक संक्रामक रोग है, इसका संक्रमण एडीज मच्छर द्वारा काटने से होता है, इसलिये डेंगू से बचाव के लिए मच्छरों के काटने से बचना जरूरी है। यह मच्छर साफ रुके हुए पानी में होता है, इसलिए घर के आस-पास पानी जमा न होने दें।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने डेंगू से बचाव सम्बन्धी  पोस्टर का विमोचन करते हुए एम्बेड समन्वयक को संबंधित सभा स्थलों पर लगवाये जाने के लिये आवश्यक समन्वय हेतु निर्देश दिए ।

एम्बेड परियोजना के समन्वयक धर्मेन्द्र त्रिपाठी ने बताया- संचारी रोगों विशेषतया डेंगू एवं मलेरिया जागरूकता के लिए विगत सप्ताह से विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर लोगों का ध्यान इस बीमारी के प्रति आकृष्ट कराने के उद्देश्य से हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया जा रहा है। जिसके माध्यम से लोगों को डेंगू / मलेरिया/ चिकनगुनिया से बचाव के लिए न सिर्फ जागरूक किया जा रहा है बल्कि उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु शपथ दिला कर उनका हस्ताक्षर भी कराया जा रहा हैं |

इसी क्रम में  महापौर संयुक्ता भाटिया, विधायक नीरज बोरा, नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी, अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. रावत, संचारी रोग के नोडल अधिकारी डा.के.पी. त्रिपाठी और लोक गायिका पद्म श्री मलिनी अवस्थी इस हस्ताक्षर अभियान का हिस्सा बनीं | उन्होंने हस्ताक्षर कर लखनऊ की आम जनता को मच्छर व मलेरिया-डेंगू से मुक्त बनाने की दिशा में अपना पूर्ण सहयोग देने का संकल्प लिया |