पोषण के प्रति जागरूकता की अलख जगाएगी वीडियो वैन



  • ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट ऑफ़ मदर एंड चाइल्ड की पहल

लखनऊ - पोषण माह के तहत काकोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर सोमवार को ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट ऑफ़ मदर एंड चाइल्ड के प्रोजेक्ट जागृति के तहत वीडियो वैन को हरी झंडी दिखाकर चिकित्सा अधीक्षक डा. दिलीप भार्गव ने रवाना किया | इस मौके पर उन्होंने कहा- यह वीडियो वैन काकोरी ब्लाक के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर बच्चों, महिलाओं, गर्भवती, किशोरियों को पोषण के लिए जागरूक करेगी |

डा. भार्गव ने कहा – इस वीडियो  वैन के माध्यम से जहाँ लोगों को पोषण हेतु जागरूक किया जायेगा वहीँ उनके व्यवहार में परिवर्तन लाने के लिए भी प्रयास किये जायेंगे|कुपोषण एक गंभीर समस्या है यदि इसे बचपन में दूर नहीं किया तो यह बच्चे को आजीवन प्रभावित करती है | किशोरियों, गर्भवती को भी अपने खान –पान में विशेष ध्यान देने की जरूरत है | इस वीडियो वैन के माध्यम से लोगों को रोचक तरीके से पोषण सम्बन्धी जानकारियां दी जाएँगी |  

ममता संस्था की प्रतिनिधि सरिता ने बताया- प्रोजेक्ट जागृति के द्वारा किशोर-किशोरियों, युवा दम्पति, गर्भवती व् धात्री महिलाओं को प्रजनन ,मातृ,नवजात बाल व  किशोर स्वास्थ्य (आरएम्एनसीएचए)  के मुद्दों पर व्यवहार में परिवर्तन लाने का प्रयास किया जा रहा है |  

इस मौके पर ब्लाक समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक प्रद्युम्न कुमार मौर्या, सीएचसी का स्टाफ, ममता संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे |