आज के पौधे कल के आक्सीजन प्लांट : डा. सूर्यकान्त



  • केजीएमयू के रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग के प्लेटिनम जुबली समारोह की श्रृंखला में 31 पौधों  का रोपण

लखनऊ - किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ के रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग के 75 वर्ष पूर्ण होने पर विभाग में 75 कार्यक्रम आयोजित किये जाने के क्रम में विभाग में ग्रीन जोन विकसित किया जा रहा है । इसके तहत मंगलवार को विभाग में राजकीय नर्सेस संघ केजीएमयू के सहयोग से ‘प्रत्येक व्यक्ति-एक पौधा’ थीम के तहत वृहद वृक्षारोपण का आयोजन किया गया । इसमें नर्सेस संघ द्वारा 31 पौधे रोपित किये गये ।

इस मौके पर विभागाध्यक्ष डा. सूर्यकान्त ने नर्सेस के कार्यो की सराहना करते हुए दैनिक जीवन में वृक्षों की महत्ता के बारे में बताया । उन्होने कहा कि आज के पेड़ कल के आक्सीजन प्लांट हैं । चिकित्सा अधीक्षक डा. डी. हिमांशु ने विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्यों व स्वाथ्यकर्मियों को ग्रीन जोन विकसित करने हेतु बधाई दी तथा नर्सेस संघठन की सरहाना करते हुए इस प्रकार के कार्यक्रमों के लिए प्रेरित किया ।  

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा. डी. हिमांशु- चिकित्सा अधीक्षक, सम्मानित अतिथि उप नर्सिग अधीक्षिका - शशि प्रभा सिंह, विभागाध्यक्ष, डा. सूर्यकान्त, डा. सन्तोष कुमार, डा. अजय कुमार वर्मा, डा. दर्शन कुमार बजाज व अन्य सीनियर एवं जूनियर रेजीडेन्ट एवं राजकीय नर्सेस संघ की अध्यक्ष मंजीत कौर, सचिव सत्येन्द्र कुमार व कोषाध्यक्ष रेनू पटेल सहित अन्य नर्सेस उपस्थित रहीं ।