Tokyo Olympics 2020: भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल हारी, वहीं पहलवान सोनम मलिक ने भी किया निराश



भारतीय हॉकी टीम को सेमीफाइनल में बेल्जियम से हार मिली है। इसी के साथ भारत का स्वर्ण पदक जीतने का सपना चकनाचूर हो गया है। लेकिन अभी भी टीम के पास एक पदक जीतने का मौका है।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम अंतिम 11 मिनट के अंदर तीन गोल गंवाने के कारण तोक्यो ओलिंपिक खेलों के सेमीफाइनल में विश्व चैंपियन बेल्जियम से 2-5 से हार गई। भारतीय टीम 49 वर्ष बाद ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची थी और अब वह आस्ट्रेलिया और जर्मनी के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में पराजित होने वाली टीम से कांस्य पदक के लिए भिड़ेगी।

वहीं भारत की महिला पहलवान सोनम मलिक को 62 किग्रा महिला फ्रीस्टाइल वर्ग के अपने पहले ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। सोनम का सामना मंगोलिया की बोलोरतुया खुलेरखराउंड से हुआ, जिसे बोलोरतुया ने जीता। अंतिम समय तक स्कोर 2-2 था, लेकिन बोलोरतुया को सेकेंड पीरियड में एक साथ हासिल दो अंकों के आधार पर विजेता घोषित किया गया।