DELHI UNIVERSITY : 2 अगस्त से कर सकते हैं आवेदन



दिल्ली विश्वविद्यालय में 2 अगस्त से स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होगी। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट entry.uod.ac.in पर जा सकते हैं। बता दें कि वर्तमान में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश चल रहे हैं। वहीं स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश ज्यादातर मेरिट लिस्ट यानी कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम पर आधारित होते हैं।

इस साल यूजी पाठ्यक्रमों के लिए डीयू कट ऑफ अंक अधिक होने की संभावना है, कई छात्रों ने सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड के परिणामों में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

प्रवेश प्रक्रिया में छात्रों की मदद के लिए डीयू प्रवेश ब्रांच द्वारा वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। ऐसा ही एक सत्र पहले ही आयोजित किया जा चुका है। आगामी वेबिनार की तारीख, डीयू की वेबसाइट पर दी गई है। इसके अलावा, चैट-बॉट और ईमेल के रूप में कंप्यूटर आधारित हेल्प डेस्क भी उम्मीदवारों के सवालों के जवाब देने के लिए चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेंगे।