Tokyo Olympic 2020: खेल गांव में मिला कोरोना वायरस का पहला मामला, तैयारी में जुटे एक अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई



(ग्लोबल डेस्क) - टोक्यो ओलिंपिक पर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। ओलिंपिक को शुरू होने में सिर्फ 6 दिन बचे हैं, लेकिन 4 दिन पहले खुले खेल गांव में कोरोना का पहला केस सामने आया है। खेल गांव में तैयारी में जुटा एक अधिकारी कोरोना संक्रमित पाया गया है। आयोजकों ने संक्रमित अधिकारी को 14 दिनों के लिए क्वारैंटाइन कर दिया है।

बता दें कि 13 जुलाई को खेल गांव खोला गया था | यहां पर खिलाड़ियों की हर दिन कोरोना जांच होगी । ओलंपिक के लिए लगभग 11,000 और 24 अगस्त से शुरू होने वाले पैरालंपिक के लिए लगभग 4,400 एथलीटों के आने की उम्मीद है। ओलंपिक खेलों के आयोजक की ओर से जारी बयान में कहा गया, ''खेल गांव में कोरोना वायरस का पहला मामला मिला है। स्क्रीनिंग टेस्ट के दौरान कोरोना वायरस का मामला मिला | ''

टोक्यो ओलंपिक को पिछले साल कोरोना वायरस की वजह से ही टाल दिया गया था। लेकिन बेहद कड़े कोविड 19 प्रोटोकॉल के साथ इस साल ओलंपिक खेलों का आयोजन हो रहा है। ओलंपिक खेलों का आयोजन मैदान पर बिना दर्शकों के ही होगा।