Wimbledon 2021: ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी बनी चैंपियन, फाइनल में कैरोलिना को हरा जीता खिताब



साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबडलन को नई महिला चैंपियन मिल गया है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एश्ले बार्टी और चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा ने पहली बार ही इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने 6-3, 6-7, 6-3 से सेट जीतकर पहली बार इस खिताब पर कब्जा जमाया।

ये बार्टी का दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है। दोनों ही खिलाड़ी पहली बार विंबलडन के फाइनल में उतरी थीं और टक्कर भी जोरदार हुई।  पहले सेट में दमदार खेल दिखाने वाली बार्टी को दूसरे सेट में प्लिस्कोवा ने फंसाया और टाईब्रेकर में जीत दर्ज कर मुकाबले को तीसरे सेट तक पहुंचाया । यहां बार्टी ने शुरूआत से ही अपना दबदबा दिखाया और खिताब अपने नाम किया।

बार्टी ने खत्म किया 41 साल साल का सूखा : बार्टी 41 साल बाद विंबलडन महिला एकल का खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की पहली महिला खिलाड़ी बन गईं हैं। इससे पहले 1980 में उनकी आदर्श खिलाड़ी इवोनी गूलागोंग ने अपना दूसरा विंबलडन खिताब जीता था। उसके बाद कोई ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी खिताब नहीं जीत पाई थी।

 

Destiny fulfilled  Flag of Australia

@AshBarty is our new Ladies' Singles Champion Trophy

#Wimbledon -- Wimbledon @Wimbledon