श्रीलंका के कोच ग्रांट फ्लावर को हुआ कोरोना, खतरे में पड़ सकती है भारत के खिलाफ वनडे सीरीज़



भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज (India vs Sri Lanka ODI Series) पर अब बड़ा खतरा मंडरा रहा है क्योंकि श्रीलंकाई टीम में कोरोना की एंट्री हो चुकी है। इंग्लैंड दौरे से लौटी श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर कोविड-19 पॉजिटिव  पाए गए हैं।  ग्रांट फ्लावर समेत श्रीलंका के सभी खिलाड़ियों का इंग्लैंड से लौटते ही आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया था, जिसमें ग्रांट फ्लावर को कोरोना होने की पुष्टि हुई है।

कोरोना के पहले मामले के बाद पूरे श्रीलंकाई स्क्वॉड को क्वारंटीन कर दिया गया है। साथ ही अगले आदेश तक अपने कमरों से बाहर न निकलने की भी हिदायत दी गई है।

खतरे में वनडे सीरीज़ : श्रीलंका और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला 13 जुलाई को खेला जाना है। लेकिन इस सीरीज़ के आगाज़ से पहले मेज़बान खेमे में हलचल मच गई। ग्रांट फ्वालर के कोरोना संक्रमित होने के बाद पूरी टीम को क्वारंटीन कर दिया गया है। साथ ही सभी खिलाड़ियों को प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने की सलाह दी गई है।  अगर अब श्रीलंकाई टीम का कोई खिलाड़ी पॉज़िटिव मिलता है, तो भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज़ को रद्द किया जा सकता है।

भारत बनाम श्रीलंका फुल शेड्यूल 
पहला वनडे- 13 जुलाई (आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो)
दूसरा वनडे- 16 जुलाई (आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो)
तीसरा वनडे- 18 जुलाई (आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो)
वनडे सीरीज़ के सभी मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2:30 बजे खेले जाएंगे
पहला टी20- 21 जुलाई (आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो)
दूसरा टी20- 23 जुलाई (आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो)
तीसरा टी20- 25 जुलाई (आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो)
टी20 सीरीज़ के सभी मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 7:00 बजे से खेले जाएंगे