UAE में होगा T20 World Cup 2021 का आयोजन, BCCI ने किया फैसला



नई दिल्ली(न्यूज़ डेस्क) - कोरोना के चलते बीसीसीआई ने टी-20 वर्ल्ड कप को भारत की बजाय यूएई में कराने का फैसला लिया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस पर अपनी सहमति बना दी है और आज ही बोर्ड इस बारे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को जानकारी देगा। यूएई में टूर्नामेंट के खेले जाने के बावजूद भी मेजबानी का अधिकार बीसीसीआई के पास ही रहेगा । टूर्नामेंट का आयोजन इस साल अक्टूबर-नवंबर में किया जाना है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल खत्म होने के ठीक दो दिन बाद यानी 17 अक्टूबर से टी20 विश्व कप का आयोजन होगा। टूर्नामेंट के फॉर्मेट के मुताबिक, इनमें से 4 टीमें रैंकिंग के आधार पर पहले ही क्वालिफाई कर चुकी 8 टीमों के साथ सुपर-12 में खेलेंगी, जिसकी शुरुआत 24 अक्टूबर से होगी।  क्वालिफाइंग राउंड के मैच यूएई के मैदान और ओमान में किये जाने की संभावना है, जबकि सुपर-12 और नॉकआउट मैच यूएई में होंगे। फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा। हालांकि, आईसीसी की ओर से अभी तक इस पर कोई भी आधिकारिक मुहर नहीं लगी है, टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल के बारे में अंतिम फैसला आईसीसी को लेना है।