चमोली/देहरादून(डेस्क) - चमोली में कल रात ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक घायल हो गया। शुक्रवार रात लगभग 11:15 बजे एक ट्रक कर्णप्रयाग बद्रीनाथ राजमार्ग पर जयकंडी के पास गहरी खाई में गिर गया। ट्रक में चालक सहित दो व्यक्ति सवार थे।
इस हादसे में चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया, जिसे कर्णप्रयाग के उप जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भेजा गया है ।