एक नवंबर से खुलेंगे टाइगर रिजर्व और नेशनल पार्क



लखनऊ - उत्तर प्रदेश में इस बार प्रकृति प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। राज्य के सभी टाइगर रिजर्व और नेशनल पार्क इस साल एक नवंबर से खोल दिए जाएंगे। पहले वर्षा के कारण ये पार्क सामान्यतः 15 नवंबर से खुलते थे, लेकिन इस बार पर्यटन सत्र पंद्रह दिन पहले शुरू करने का निर्णय लिया गया है।   

इसके आदेश संबंधित सभी टाइगर रिजर्वों को जारी कर दिए गए हैं और बुकिंग शुरू करने की प्रक्रिया भी शीघ्र आरंभ की जाएगी। मुख्य वन संरक्षक अपर प्रधान ललित कुमार वर्मा ने बताया कि  वन विभाग की और से सुरक्षा, देखभाल और पर्यटक सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं।