पीएम मोदी 22 अगस्त को औंटा-सिमरिया परियोजना का करेंगे लोकार्पण



नई दिल्ली(नेशनल डेस्क) - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को औंटा-सिमरिया परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इस परियोजना के तहत गंगा नदी पर 1.865 किलोमीटर लंबा नया पुल तैयार किया गया है, जो पटना जिले के मोकामा को बेगूसराय से सीधे जोड़ेगा।
 
यह नया पुल राजेंद्र सेतु के समानांतर बनाया गया है, जो करीब 70 साल पुराना दो लेन वाला रेल-सह-सड़क पुल है और वर्तमान में मरम्मत के चलते भारी वाहनों के लिए बंद है। इस कारण उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच चलने वाले भारी वाहनों को करीब 100 किलोमीटर का अतिरिक्त रास्ता तय करना पड़ता था, लेकिन नए पुल के शुरू होते ही यह दूरी घट जाएगी, जिससे यात्रा तेज, आसान और किफायती होगी।
 
नया पुल धार्मिक स्थल सिमरिया धाम से भी बेहतर जुड़ाव प्रदान करेगा, जो महान कवि रामधारी सिंह 'दिनकर' की जन्मभूमि है। इससे क्षेत्र को सांस्कृतिक और पर्यटन के दृष्टिकोण से भी लाभ मिलेगा।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने ही इस परियोजना की आधारशिला रखी थी। यह परियोजना न सिर्फ बिहार की सड़क कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करेगी, बल्कि क्षेत्रीय विकास और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगी। यह पुल इंजीनियरिंग का एक बेहतरीन उदाहरण है, जो देश की बुनियादी ढांचा शक्ति और नवाचार क्षमता को दर्शाता है।