प्रयागराज में बाढ़ पीड़ितों को मिली राहत, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बांटी राहत किट और सौंपे मुआवजे के चेक



प्रयागराज -  प्रयागराज में गंगा और यमुना की बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार लगातार सक्रिय है। प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बॉयज हाई स्कूल के सभागार में 1500 बाढ़ प्रभावितों को राहत किट वितरित की।

इस दौरान उन्होंने बाढ़ में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के चेक भी सौंपे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सरकार हर प्रभावित परिवार तक मदद पहुंचा रही है। प्रशासन को सभी जरूरी संसाधन और सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार हर समय पीड़ितों के साथ खड़ी है और उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।