अमेठी/लखनऊ - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे "टीबी हारेगा देश जीतेगा" अभियान के तहत अमेठी में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम को उल्लेखनीय सफलता मिली है।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. दीपक सिंह के अनुसार, अब तक जिले में 92% मरीज टीबी से मुक्त हो चुके हैं और 214 गांवों को टीबी मुक्त घोषित किया गया है। अत्याधुनिक लैब, एक्स-रे कक्ष, और घर-घर जाकर जांच अभियान से 1,273 मरीजों का इलाज जारी है। सरकार द्वारा चलाई जा रही निश्चय पोषण योजना के अंतर्गत टीबी मरीजों को हर माह ₹1,000 की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खातों में भेजी जा रही है। मरीजों ने बेहतर इलाज, नि:शुल्क सेवाओं और पोषण सहायता के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया है। यह उपलब्धि जिले को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है और अन्य जिलों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रही है।